CRPF दल पर हमला, 3 जवान शहीद, हंदवाड़ा बना आतंकियों का हॉटस्पॉट

Update: 2020-05-04 15:06 GMT

नई दिल्ली।  आज शाम कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने CRPF जवानों के गश्ती दल पर अचानक से हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए व 7 जवान घायल हैं। सीआरपीएफ की जवाबी कार्यवाही में एक आतंकी ढेर हो गया है जबकि अन्य आतंकवादी वहां से भाग कर नजदीकी इलाके में जा छिपे हैं। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। कश्मीर के हंदवाड़ा में पिछले 48 घंटों आतंकियों का यह दूसरा हमला है। CRPF के गश्ती दल पर आतंकियों का यह हमला शाम 5.38 बजे हुआ। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 92 बटालियन का एक दल जब हंदवाड़ा से गश्त कर रहा था, तब वंगाम करालगुंड इलाके में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोल दिया। हमले में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक ओर जवान शहीद हो गया जबकि सात अन्य का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। जवाबी कार्यवाही में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है। मौके से फरार हुए आतंकी वंगाम इलाके में छिपे हुए है। सीआरपीएफ की टीम ने वंगाम इलाके की घेराबंदी कर ली है।

गौरतलब है कि कल भी  हंदवाड़ा के चंज मोहल्ला में बंधक लोगों को बचाने के लिए सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। जिसमें बंधकों को मुक्त कराने के लिए सेना व पुलिस टीम जिस घर में आतंकी थे उसके अंदर गई और बंधकों को आतंकियों से मुक्त कराने में सफल रही, ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकी ढेर कर दिए गए। घर के अंदर दाखिल होने पर जवानों का टीम से संपर्क टूट गया था जिस कारण  आतंकियों से लोहा लेते हुए फायरिंग में 5 जवानों में राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील काजी शहीद हो गए थे । 

Similar News