नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित 10वीं की सप्लीमेंटरी की परीक्षा का परिणाम आज शाम तक जारी हो सकता है। बीते दिवस 9 सितम्बर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं की पूरक परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं सप्लीमेंटरी परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे।