लखनऊ। भारत निवार्चन आयोग द्वारा हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। इसके लिए निर्वाचन की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी और मतदान 23 सितम्बर को होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र 228 के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 28 अगस्त को अधिसूचना जारी हो जायेगी। इसके बाद उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा 4 सितम्बर तक नोमिनेशन करने के बाद 7 सितम्बर तक नाम वापिस लिया जा सकेगा, इससे पूर्व 5 सितम्बर तक नाम निर्देशनों की जांच का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 सितम्बर को मतदान होगा और 27 सितम्बर को मतगणना के बाद उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गये हैं।