नोएडा। जनपद पुलिस की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा अब तक कुल 164 शोहदों को रेड कार्ड देकर चिन्हित किया गया है, जिनका नाम पता फोन नम्बर सहित फोटो पुलिस के पास है। 5 शोहदों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। एन्टी रोमियो स्क्वाड की सभी टीमें छात्राओं के साथ लगातार संवाद स्थापित कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एमजीएम इण्टर कालिज ढिकौली में महिला थाना प्रभारी द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधोँ व महिला हेल्पलाइन, यूपी 100 एवं सेल्फ डिफेंस आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान करीब 200 छात्राऐ उपस्थित रही।
एंटी रोमियो स्क्वॉड टीमों द्वारा स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं को जागरूक कर हेल्पलाइन नं0-1090, 181 व डायल-100 आदि के बारे में जानकारी देने तथा फीडबैक फॉर्म छात्राओं के बीच वितरित कर उनके बहुमूल्य सुझाव लेने का अभियान जारी है। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्राओं को आश्वस्त किया जा रहा है कि डायल 100 और 181 आदि हेल्पलाइन आपकी अपनी ताकत हैं।
जानकारों की मानें तो पुलिस के इस जनजागरण का निकट भविष्य में बहुत ही अच्छा रिजल्ट आयेगा। इससे छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और उनमें खुद तो आत्मरक्षा की भावना जागृत होगी ही, साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थितियों से जूझने का जज्बा भी कायम होगा। ऐसी स्थिति में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आयेगी।