अमेरिका में पाक पीएम का कबूलनामाः मसूद अजहर ही था पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड

Update: 2019-07-24 07:35 GMT

नई दिल्ली। आर्थिक बदहाली के कगार पर खडे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक में आतंकवादियों की मौजूदगी को स्वीकार करते हुए यह खुलासा भी किया है कि आतंकी न सिर्फ पाकिस्तान में, बल्कि कश्मीर में भी मौजूद हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी कबूल किया है कि पुलवामा हमले का मुख्य आरोपी जैश-ए मौहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर ही है। इमरान खान ने यह खुलासा एक इन्टरव्यू के दौरान किया। इससे पहले पाकिस्तान हर मौके पर पाक में आतंकियों की मौजूदगी को नकारता रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी पाकिस्तान कर सिफारिश पर चीन ने मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किये जाने का पुरजोर विरोध किया था।

इमरान ने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान की पूर्व सरकारों पर आरोप भी लगाया कि पाकिस्तान की पिछली सरकारों ने अमेरिका को आतंकी संगठनों के बारे में सच नहीं बताया। इमरान खान ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ सत्ता में थे तो वह इस मुद्दे के सुलझाने के बिल्कुल करीब थे, लेकिन दुर्भाग्यवश ये पूरा नहीं हो पाया था। इमरान ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ही सीआईए को वह खुफिया जानकारी मुहैया करवाई थी, जिससे पाकिस्तान में अमेरिका को अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने और उसे मार गिराने में मदद मिली थी।

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान अब तक हर मौके पर और मंच पर ओसामा के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी होने से तब तक इन्कार करता रहा है। जानकारों की मानें तो लगातार कमजोर हो रही अर्थव्यवस्था को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Similar News