वृक्षारोपण की कार्यनीति तैयार करने के निर्देश

Update: 2019-07-11 12:42 GMT

अम्बेडकरनगर। उच्च न्यायालय व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक के निर्देर्शों के क्रम में जनपद में वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके लिए जिला जज अमरजीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित करके कार्यनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला जज अमरजीत त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए स्कूल-कालेजों, सरकारी कार्यालयों, जेल परिसरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, थाना परिसरों, धार्मिक संस्थाओं व नगरपालिका के पार्कों आदि स्थानों को चिन्हित करके वहां फलदार, छायादार व सौंदर्यकरण वाले वृक्ष लगाना सुनिश्चित करें। जला जज ने कहा कि पीपल, बरगद, आम, नीम, अमरूद, अमलताश आंवला, गुलमोहर व अशोक आदि के पौधों को प्राथमिकता से लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन पौधों को लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाये।

बैठक में अपर जिला जज वाणी रंजन, अनमोल पाल, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र कुमार, अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र कुमार, सिविल जज (सीडी) अशोक कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूजा विश्वकर्मा, न्यायायिक मजिस्ट्रेट विराट मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीएमओ के प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी सीएमओ डा.सतिराम, जेल अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी जेलर जन्मेजय सिह, प्रभागीय वन अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एसीएफओ अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी डा.महेश चन्द्र द्विवेदी, जिला क्रीडा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में रितेश श्रीवास्तव, डीआईओएस के प्रतिनिधि के रूप में इंद्रजीत यादव, बीएसए के प्रतिनिधि के रूप में वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Similar News