16 श्रम प्रवर्तन अधिकारियों का ट्रांसफर

Update: 2019-06-29 12:28 GMT

लखनऊ। श्रमआयुक्त ने 16 श्रम प्रवर्तन अधिकारियों का  ट्रांसफर करते हुए उन्हें प्रतिस्थानी का इंतजार किये बगैर अपना चार्ज छोड़कर नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।

जारी तबादला सूची के अनुसार श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा को रायबरेली से सम्भल, कुन्दन सिंह बंसलाल को बांदा से सहारनपुर, मनोज राजपूत को दुद्धी से बाराबंकी, अनुराग त्रिपाठी को नानपारा से कादीपुद, जर्नादन त्रिपाठी को श्रावस्ती से बीकापुर, मनोज कुमार को नगीना से अमरोहा, परमानन्द बिज्लवाण को बिजनौर से बागपत, विश्वदेव भारती को बहराइच से सीतापुर, उमेश सक्सेना को सम्भल से हरदोई, दामोदर प्रसार अग्रहरि को बरखारी से ललितपुर, बृजनन्दन ओझा को खुर्जा से नोएडा, इन्दीवर जोशी को नोएडा से कानपुर मुख्यालय, शिवशंकर पाल को फर्रूखाबाद से फिराजाबाद, रतन कुमार गुप्ता को फिरोजाबाद से फर्रूखाबाद, यशवीर को सलेमपुर से फतेहपुर व शिवानन्द सिंह को जोनपुर से नौगढ़ भेजा गया है।

Similar News