राहुल को मनाने की मुहिम जारी, 150 पार्टी पदाधिकारियों ने दिये इस्तीफे

Update: 2019-06-29 05:50 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़ जाने से उन्हें मनाने के लिए इस बीच कई नेताओं ने राहुल गांधी के प्रति समर्थन जताते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई सचिवों सहित कई राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफे की पेशकश की है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी अपने सिर पर लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें इस्तीफा नहीं देने के लिए मनाने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन राहुल गांधी अभी अपने पद से इस्तीफा देने की जिद पर अडे हुए हैं। अब उन्हें मनाने के लिए युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने गांधी के समर्थन में इस्तीफा देने की मुहिम भी शुरू की है। राहुल गांधी को मनाने के लिए पार्टी नेताओं द्वारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं जिनमें ज्यादातर जूनियर लोग शामिल हैं.

पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस मुहिम में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने गांधी के समर्थन में इस्तीफा दिया है। लिलोठिया ने कहा, मैंने शुरू से ही राहुल गांधी के नेतृत्व में काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कांग्रेस पार्टी में उनकी क्या अहमियत है। मेरी और लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल जी कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें। उन्होंने कहा, मैंने राहुल जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए यह कदम उठाया है। इसके बाद से कई नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं. आने वाले दिनों में और नेता इस मुहिम से जुड़ेंगे।

पार्टी सूत्रों की मानें तो जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं उनमें कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया भी शामिल हैं। पदाधिकारियों की बात करें तो विरेंद्र राठौर, अनिल चैधरी, जितेन्द्र भगेल, राजेश धरमाणी, नीटा डिसूजा, सुमित्रा चौहान, संजय चैखर और वीरेंद्र वशिष्ट जैसे नाम हैं। अब तक इस्तीफों की संख्या 150 से अधिक हो गयी है। गोवा के काग्रेस अध्यक्ष गिरीश ने भी राहुल के समर्थन में इस्तीफा भेज दिया है.

सूत्रों की माने तो इस्तीफों का ये दौर जारी रहेगा और अगर सीनियर नेताओं ने तीन दिन के भीतर इस्तीफे नहीं दिए तो सभी युवा नेता उनके घर जाकर इस्तीफा मांगेंगे।

हालांकि इन इस्तीफों को लेकर फिलहाल पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले गुरुवार रात को पार्टी के विधि विभाग के प्रमुख विवेक तन्खा ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को अपने पद छोड़ देने चाहिए, ताकि राहुल गांधी अपनी नई टीम बना सकें।

Similar News