फ्रैक्चर था बायें हाथ में प्लास्टर लगा दिया दाये हाथ में

Update: 2019-06-26 12:44 GMT

पटना। वाह रे धरती पर हमारे भगवान! अगर आप ही ऐसी लापरवाही या कहें कि गलती करोगे तो हमारा क्या होगा? हम किससे अपनी गुहार लगायें।

हुआ यूं कि बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अपना इलाज कराने आये फैजान के बाये हाथ में एक दुर्घटना के चलते फ्रैक्चर हो गया था। जब वह डाक्टर के पास पहुंचा और अपनी समस्या बतायी तो डाक्टर ने फैजान के दाएं हाथ में प्लास्टर बांध दिया, जबकि फ्रैक्चर उसके बाएं हाथ में हुआ था। फैजान की की मां का कहना है कि यहां डाक्टरों द्वारा लापरवाही करते हुए मरीजों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने बताया कि बायें हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद अभी तक दवाई के नाम पर अस्पताल से एक गोली तक भी नहीं दी गई है। उन्होंने चिकित्सकों की इस लापरवाही की जांच कराने की मांग करते हुए चिकित्सकों के व्यवहार की जांच कराने की मांग की है।

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मुझसे स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच करने तथा संबद्ध टीम से इस लापरवाही के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा। 

Similar News