दिल्ली की महिला शिक्षक ने मोदी की तश्वीर वाली विभिन्न भाषाओं की 1100 से अधिक पत्र-पत्रिकाओं का कलैक्शन किया, पीएम को भेट करने की है इच्छा

Update: 2019-06-23 13:09 GMT

नई दिल्ली। देशभर में पीएम मोदी की दीवानों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। नरेन्द्र मोदी की एक ऐसी ही प्रशंसक है, दिल्ली में बतौर शिक्षक कार्य कर रही अनुराधा गुप्ता। अनुराधा पीएम मोदी से इस कदर प्रभावित हैं, कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित 600 से अधिक ऐसे समाचार पत्र और 500 से अधिक पत्रिकाओं को मिलाकर कुल 1100 से अधिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं का कलैक्शन किया है, जिनके कवर पृष्ठ पर नरेन्द्र मोदी की फोटो प्रकाशित हुई है। 

शिक्षिका अनुराधा गुप्ता इससे पूर्व भी कई रिकार्ड बनाकर लिम्बा बुक आफ रिकार्ड्स में अपना दर्ज करा चुकी हैं। अपने इन रिकार्ड्स के कारण वे कई बार देश-विदेश से प्रकाशित होने वाली विभिन्न भाषाओं के समाचार पत्र व पत्रिकाओं की सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अनुराधा गुप्ता ने विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मुत्यु के बाद विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होने वाले 612 पत्र-पत्रिकाओं का संकलन कर चुकी हैं।

अनुराधा गुप्ता अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए बताती हैं कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि वे नरेन्द्र मोदी के इस विशेष कलैक्शन को उन्हें सादर भेट कर सकें। उन्होंने बताया कि वे इसके लिए पीएम मोदी को एक निवेदन भी भेजने की योजना बना रही हैं।

Similar News