नोएडा। जहां लोग पुलिस की बुराई नहीं थकते थे, वहीं नोएडा पुलिस ने ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए जनता का भरोसा जीतने का काम किया है। हुआ यूं था कि मेट्रो स्टेशन के पास उबर कैब सें उतरते वक्त लगभग 15 लाख रूपये के जेवरात का बैग पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते मिलने पर दम्पत्ति ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
ताजा मामला लगभग नोएडा के सैक्टर 49 के मैट्रो स्टेशन के पास का है। पीडितों ने बताया कि वे मैट्रो स्टेशन के पास कैब से उतरते समय अपना बैग कैब में ही भूल गये थे। जब तक उन्हें कैब में भूले हुए अपने बैग का ध्यान आता, तब तक कैब वहां से जा चुकी थी। पीड़ित दम्पत्ति ने उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-49 को दी तो थाना प्रभारी ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके तुरन्त कैब तक पहुंच गये और बैग को बरामद करके बैग स्वामियों को लौटा दिया। पीड़ितों ने बताया कि बैग में लगभग 15 लाख की कीमत के जेवर थे। जेवरों से भरा बैग मिलने पर दम्पत्ति ने पुलिस को लाख-लाख धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें पहली बार अहसास हुआ है कि आखिर पुलिस होती क्या है।