नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री यह है । स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से लगातार आठवीं बार लोकसभा का चुनाव जीतकर आए संतोष गंगवार को शपथ दिलाई गई 1989 में पहली बार बरेली से जीत कर आए संतोष गंगवार कई सरकारों में मंत्री रह चुके हैं तथा नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वह मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं । इसके बाद मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में गुडगांव से जीतकर आए राव इंद्रजीत सिंह ने शपथ ली राव इंदरजीत सिंह पांचवी बार लोकसभा के सदस्य चुने गए हैं हरियाणा की कांग्रेस छोड़कर 2013 में यह बीजेपी में शामिल हुए थे तथा पिछली सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं राव इंदरजीत सिंह 1977 में पहली बार विधायक के रूप में चुने गए थे 2014 में यह पहली बार भाजपा सांसद के रूप में चुनाव जीतकर आए थे इससे पहले यह तीन बार कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में भी चुके थे । इसके बाद श्रीपद नायक ने शपथ ली श्रीपद नायक उत्तर गोवा से भाजपा के सांसद चुनकर आए हैं श्रीपद नायक उत्तर गोवा से पांचवी बार भाजपा के सांसद चुने गए हैं इससे पहले वे अटल बिहारी वाजपेई सरकार में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं 1999 से लगातार लोकसभा का चुनाव जीत रहे श्रीपद नायक मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं । इसके बाद जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से सांसद डॉ जितेंद्र सिंह को भी दूसरी बार मोदी सरकार के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई पेशे से डॉ जितेंद्र सिंह 2014 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर आए थे तथा नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र होने के कारण उन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई थी इस बार उन्हें फिर नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है । इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार के पार्ट वन में गृह राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके किरण रिजिजू को शपथ दिलाई गई 2004 में पहली बार लोकसभा सदस्य के रूप में चुनकर आए किरण रिजुजू 2009 में चुनाव हारे तो 2014 में अरुणाचल वेस्ट लोकसभा सीट से जीत कर आए और नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री बने इस बार उनको राज्य मंत्री से बढ़ाकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है किरण रिजिजू ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है । इसके बाद नरेंद्र मोदी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में प्रह्लाद सिंह पटेल को शपथ दिलाई गई प्रह्लाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं अटल बिहारी सरकार में कोयला राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके प्रह्लाद सिंह पटेल तीन दशक से सक्रिय राजनीति में है तथा पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं प्रह्लाद सिंह पटेल को उमा भारती का करीबी माना जाता है। इसके बाद बिहार की आरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहुंचे राजकुमार सिंह आरके सिंह को मंत्री पद की दूसरी बार शपथ दिलाई गई इससे पहले वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं देश के गृह सचिव रह चुके आईएएस अफसर आरके सिंह ने मोदी सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली है । सातवें स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में हरदीप सिंह पुरी को शपथ दिलाई गई हरदीप सिंह पुरी इस बार राजसभा के सांसद हैं तथा अमृतसर से लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं सरकारी सेवा से रिटायर हुए 1974 बैच के आईएफएस अफसर हरदीप पुरी पिछली सरकार में भी मंत्री के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं हरदीप पुरी अब तक के ऐसे तीसरे मंत्री हैं जिन्होंने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की इसके बाद मनसुख मंडाविया ने मंत्री के रूप में शपथ ली यह भी राज्यसभा के सदस्य हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले मनसुख मंडाविया 2002 में गुजरात विधानसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य के रूप में चुने गए थे ।