गांधीजी की डिग्री पर लेफ्टिनेंट गवर्नर का दावा परपोते ने किया खारिज

गांधी की डिग्री को लेकर सवालिया निशान लगाने वाले लेफ्टिनेंट गवर्नर के दावे को महात्मा गांधी के परपोते ने खारिज कर दिया है

Update: 2023-03-25 12:49 GMT

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की डिग्री को लेकर सवालिया निशान लगाने वाले जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर के दावे को महात्मा गांधी के परपोते ने खारिज कर दिया है। परपोते ने ट्वीट करके कहा है कि एमके गांधी ने दो बार मैट्रिक पास किया था।

दरअसल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपिता के नाम से विख्यात महात्मा गांधी के पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं होने की बात कही थी।

शनिवार को महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि एमके गांधी ने दो बार मैट्रिक पास किया है। लेफ्टिनेंट गवर्नर के दावे को खारिज करते हुए प्रपौत्र ने बताया है कि पहली बार एमके गांधी ने राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल से मैट्रिक पास की थी।

दूसरी बार उन्होंने लंदन पहुंचकर हाईस्कूल के समकक्ष ब्रिटिश मैट्रिकुलेशन की डिग्री प्राप्त की है। महात्मा गांधी ने लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध एक ला कालेज इनर टेंपल से कानून की डिग्री हासिल की और दो डिप्लोमा प्राप्त किए। एक लेटिन में और दूसरा फ्रेंच में।

Similar News