10 घंटो तक खाती रही खाना- लाइव स्ट्रीमिंग के वक्त हुई लड़की की मौत
एक चैलेंज में वह लगातार 10 घंटो से खाना खा रही थी, जिसक कारणवश उसकी मौत हो गई।
नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि बहुत लोग बहुत सारा खाना खा लेते हैं और फिर वह ज्यादा खाना खाने की शर्त भी लगा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया हैं, जहां पर निवास करने वाली एक लड़की खाने की शौकीन थी, जो अत्यधिक खाने का चैलेंज लेती थी। ऐसे ही एक चैलेंज में वह लगातार 10 घंटो से खाना खा रही थी, जिसक कारणवश उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को पैन शियाओटिंग नाम की लड़की की खाने खाते वक्त मौत हो गई थी। यह लड़की खाने की बहुत ही शौकीन थी और वह बहुत अधिक खाने का चैलेंज लेती रहती थी। इस तरह से लड़की ने एक और चैलेंज लिया, जिसमें उसे 10 घंटो तक लगातार खाना खाना पड़ता है। बताया जा रहा है कि शियाओटिंग नाम की यह लड़की एक बार 10 किलो खाना खा जाती थी। इस काम को लेकर उसके माता-पिता और दोस्त ऐसा करने से मना करते थे लेकिन वह इस काम से नहीं रूकती थी। ऐसा चैलेंज उसकी मौत का कारण बन गया क्योंकि लगातार 10 घंटो तक खाना खाते वक्त लड़की की मौत हो गई।
शियाओटिंग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का राज ओपन हुआ, जिसमें बताया गया कि उसका पेट बहुत फुला हुआ था, जिसमें वो खाना मिला, जो पूरी तरह से पचा नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार लड़की ने खाना चबाने की बजाय उसे सीधा निगल लिया।