नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गांधी जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए असत्य के खिलाफ सभी कष्टों को सहने की कामना की है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के टि्वटर प्लेटफार्म पर अपने ट्वीट में कहा,
'मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।'
गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।
'मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।'
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2020
गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।#GandhiJayanti