54 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन हुई बरामद
अंतरराष्ट्रीय मंडी में इस हेरोइन की क़ीमत 54 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल ने आज पंजाब के फ़िरोज़पुर सेक्टर में हेरोइन के ग्यारह पैकेट बरामद किये।
सीमा सुरक्षा बल के जालंधर स्थित पंजाब फ्रंटियर के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 136 वीं बटालियन ने फ़िरोज़पुर सेक्टर में एक सर्च आपरेशन के दौरान 11 पैकेट हेरोइन बरामद की। इन पैकेटों में कुल 10 किलो 854 ग्राम हेरोइन थी। अंतरराष्ट्रीय मंडी में इस हेरोइन की क़ीमत 54 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है।