मछली पकड़ने वाले जहाज में लगी आग, तीन की मौत
जहाज के इंजन कक्ष में लगी आग की चपेट में आ जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी।;
ब्यूनोस। अंध महासागर में स्थित स्पेन नियंत्रित कैनरी द्वीपसमूह में ला लुज बंदरगाह के समीप रूस के मछली पकड़ने वाले जहाज में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
स्पेनिश मीडिया ने शुक्रवार की देर रात अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक जहाज के इंजन कक्ष में लगी आग की चपेट में आ जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद जहाज में फैले कार्बन मोनाक्साइड के असर से चार लोग अचेत हो गये , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे नौ दमकलों के जरिए आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि जिस समय यह घटना हुई , उस समय जहाज में सुधार कार्य चल रहा था।