उधमपुर के जंगल में लगी आग- एक बड़ा हिस्सा जलकर हुआ खाक

घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के साथ वनकर्मी जंगल में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।;

Update: 2024-06-02 11:41 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उधमपुर इलाके में स्थित जंगल में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के साथ वनकर्मी जंगल में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

रविवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में गंगेरा हिल इलाके में जंगल में आग लग जाने की घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। आग लगने की इस घटना की जानकारी मिलते ही उधमपुर ब्लॉक के वन अधिकारी भरम दत्त शर्मा विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जंगल में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।

फिलहाल आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सकता है, जिसके चलते जंगल आग में बुरी तरह से धधक रहा है। आग लगने के कारण जंगल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Similar News