अमेरिकी एंबेसी के पास धमाके- हमले को दागे कई रॉकेट

फिलहाल किसी भी संगठन अमेरिकी एंबेसी पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

Update: 2023-12-08 08:26 GMT

बगदाद। इराक की राजधानी में अमेरिकी एंबेसी के पास किए गए धमाकों से लोगों के दिल बुरी तरह से दहल उठे हैं। फिलहाल किसी भी संगठन अमेरिकी एंबेसी पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी एंबेसी के पास धमाके किए जाने की खबर मिल रही है। न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 4:00 बजे हमलावरों द्वारा अमेरिकी एंबेसी ग्रीन जोन में ताबड़तोड़ कई रॉकेट दागे गए हैं। रॉकेट के धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए हैं।

 फिलहाल इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

 अमेरिकी एंबेसी ग्रीन जोन में कई रॉकेट दागकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। सूचना पर दौड़ी पुलिस मामले की छानबीन करते हुए हमलावरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

Similar News