हुई मुठभेड़- चली गोलियां- जंगल का फायदा उठाकर गए भाग- तलाश में जुटी पुलिस
मुठभेड़ के दौरान उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग किया।
चाईबासा। झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को सुरक्षाबलों और पीपुल्स लिबरेशन ऑफ फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जतरमा क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना पर चाईबासा और खूंटी जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि जतरमा क्षेत्र में उग्रवादियों की नजर जैसे ही सुरक्षाबलों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग किया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
वार्ता