भूकंप के झटके- मोदी ने लिया जायजा

भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी

Update: 2021-04-06 02:41 GMT

गंगटोक। सिक्किम में नेपाल से सटी सीमा के पास सोमवार शाम को भूकंप के मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी।

भूकंप के झटके असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा सिक्किम से सटे भूटान के सीमावर्ती कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। बिहार की राजधानी पटना में दो से तीन सेकेंड तक लोगों को झटके महसूस हुए।

इसबीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के झटके से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि सिक्किम-नेपाल सीमा पर रात आठ बजकर 49 मिनट पर 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे पहले फरवरी में सिक्किम में युक्सोम के पास रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन इसके कारण विभिन्न स्थानों पर ठहरे पर्यटक दहशत के मारे सड़कों पर निकल आये। भूकंप का केंद्र पूर्वी गंगटाेक में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एक मिनट के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये।

वार्ता

Similar News