इमारत ढहने से मरने वाले लोगों की संख्या 86 हुई
शहर में इमारत ढहने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है।
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के सर्फसाइड शहर में इमारत ढहने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है।
मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कावा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "मृतकों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। इनमें से 62 मृतकों की पहचान कर ली गई है। इमारत ढहने के बाद से 61 लोग अभी लापता हैं।"
इमारत ढहने की घटना के दो सप्ताह बाद भी तलाश एवं बचाव अभयान जारी है।