चट्टान से गिरी बस- 10 लोगों की मौके पर मौत- दर्जनों घायल
बस के चट्टान से गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये।
काबुल। अफगानिस्तान के सलंग दर्रे में एक यात्री बस के चट्टान से गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये।
टोलो न्यूज ब्रॉडकास्टर ने रविवार को बगलान सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा,"काबुल-बाघलान राजमार्ग पर शनिवार को एक दुर्घटना में कम से कम 10 बस यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 40 घायल हो गए।"प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना सालंग दर्रे के मलखान इलाके में हुई।
हिंदू कुश पहाड़ों में स्थित सलांग दर्रा प्राथमिक पर्वत दर्रा है। दर्रे के नीचे 2.67 किलोमीटर लंबी (1.65 मील) सलांग सुरंग है जिसे सोवियत संघ द्वारा 1964 में पूरी की गई थी। सुरंग उत्तरी अफगानिस्तान को राजधानी काबुल और देश के दक्षिणी हिस्सों से जोड़ती है।
वार्ता