BSF ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गोलियों से छलनी

बीएसएफ के जवानों ने तुरंत घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।;

Update: 2024-07-02 06:07 GMT

फाजिल्का। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को लांघकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने मार गिराया है। रोके जाने पर घुसपैठिए के नहीं रुकने पर बीएसएफ की और चलाई गई तीन गोलियां उसके शरीर में जाकर लगी। जिसके चलते पाकिस्तानी घुसपैठिया मौके पर ही ढेर हो गया है।

पंजाब के फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के सादकी के पास पाकिस्तानी नागरिक ने जब घुसपैठ करते हुए भारत में घुसने की कोशिश की तो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान युवक की हरकतों का पता चलते ही सतर्क हों गए। बीएसएफ के जवानों ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे युवक को पहले तो रुकने के लिए कहा।

लेकिन जब वह नहीं रुका तो बीएसएफ के जवानों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चेकिंग किए जाने पर गोलियों से ढेर हुए युवक के कब्जे से सिगरेट, पर्स, एयरफोन एवं तंबाकू बरामद हुआ है। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत घटना की जानकारी अधिकारियों को दी।

फाजिल्का के डीएसपी शुबेग सिंह ने बताया है कि भारत पाक सीमा की सादगी पोस्ट के पास घुसपैठ करने के कारण की गई गोलीबारी के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News