पटना में बम ब्लास्ट

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास एक घर में बम धमाका हुआ है।

Update: 2020-02-10 05:43 GMT

पटना ।  बिहार की राजधानी पटना में एक घर में बम धमाका हुआ है। गांधी मैदान के करीब हुए बम धमाके में पांच से ज्यादा लोग ज़ख्मी हो गए हैं. ज़ख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जख्मीओं में एक महिला और बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

बताया जा रहा है कि यह धमाका गांधी मैदान के पास सालिमपुर अहरा  के एक घर में हुआ है । धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे दो मकान की छत उड़ गई। बम धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के बाद लोग दहशत में आए गए है।

धमाके की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि घर में बम रखा हुआ था ।अभी जांच की जा रही है,पुलिस एफएसएल की टीम आने के बाद ही कुछ तफसील से ब्यान देने की बात कर रही है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि दो धमाके हुए हैं और इस धमाके में पांच  से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घायलों में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।


Tags:    

Similar News