पुलिस की बड़ी सफलता- साढे तीन किलो आरडीएक्स बरामद-दहलाने की थी साजिश

आरडीएक्स की यह बडी खेप एक खंडहर हो चुकी इमारत के भीतर से बरामद की गई है।

Update: 2022-05-08 16:36 GMT

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जिला तरनतारन में तकरीबन साढे तीन किलोग्राम आरडीएक्स की बरामदगी करते हुए पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरडीएक्स की यह बडी खेप एक खंडहर हो चुकी इमारत के भीतर से बरामद की गई है।

रविवार को तरनतारन पुलिस के प्रमुख एसएसपी रंजीत सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बरामद किए गए तकरीबन साढे तीन किलो आरडीएक्स के जरिए आतंकवादियों की पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश थी। पुलिस द्वारा हाल ही में करनाल में पकड़े गए चार आतंकवादियों के साथ आरडीएक्स छिपाने के तार जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि दुश्मन देश पाकिस्तान अब भारत की सीमा पर स्थित जिला तरनतारन को देश विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने की हर संभव कोशिश करने में लगा हुआ है।

पिछले दिनों कई आतंकवादी पकड़े गए थे। जिनसे की गई पूछताछ में आरडीएस को बरामद कर सूबे को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। बताया जा रहा है कि यह आर डी एक्स ड्रोन के माध्यम से भारत भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर देश की खुफिया एजेंसियां तथा पुलिस की स्पेशल टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। जिसकी रिपोर्ट के बाद बड़ा खुलासा होने का दावा किया जा रहा है।

Similar News