करीब 30 अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला गया

कतर एयरवेज के विमान के जरिए करीब 30 अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया गया है

Update: 2021-09-19 03:40 GMT

वाशिंगटन। कतर एयरवेज के विमान के जरिए करीब 30 अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया गया है।




अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, " कतर एयरवेज की चार्टर उड़ान कल काबुल से 28 अमेरिकी नागरिकों और सात वैध स्थायी निवासियों के साथ रवाना हुई। हम कतर के अधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे साथ इन उड़ानों का समन्वय जारी रखा।"

नेड प्राइस ने जोर दिया कि विदेश मंत्रालय अमेरिकियों और अफगानों की मदद करना जारी रखेगा जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं।उन्होंने कहा , " अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन उड़ानों में तालिबान के सहयोग की सराहना करता । अमेरिकी नागरिकों और अफगानों को आवाजाही की पूरी स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हम अपनी भागीदारी जारी रखेंगे।"

वार्ता/स्पूतनिक

Tags:    

Similar News