जंगल से मिली एक नवजात बच्ची, शरीर पर चल रहे थे कीड़े-मकौड़े
जंगल में कुछ लोगों को एक नवजात बच्ची मिली, जहां पर उसकी सांसे चल रही थी
नई दिल्ली। एक बहुत पुरानी कहावत है कि जिसको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह कहावत एक बच्ची पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। थाईलैंड के एक खतरनाक जंगल में कुछ लोगों को एक नवजात बच्ची मिली, जहां पर उसकी सांसे चल रही थी। लोगों ने जब यह देखा तो उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाईलैंड के क्राबी प्रात इलाके में जंगल के कुछ स्थानीय लोग पेड़ों से रबर एकत्रित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक स्थान पर बच्ची पड़ी हुई थी। बच्ची के ऊपर कीडे-मकौड़े चल रहे थे। वहां के लोगों ने सोचा कि वह मर चुकी है, लेकिन जब वह उसके नजदीक गये तो बच्ची की सांसे चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी अधिकारियों को सूचना दी। एम्बुलेंस वहां स्थान से बच्ची को लेकर पहुंची, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कोबरा और अजगर जैसे खतरनाक जानवर पाये जाते हैं। यह नवजात बच्ची वहां पर दो दिनों से पड़ी हुई थी। इसको लेकर वहां के स्थानीय अधिकारी ने कहा कि बच्ची की मां की तलाश की जा रही है। आसपास के तमाम चिकित्सालयों में जानकारी की जा रही है कि किसी महिला ने बच्ची को जन्म दिया है या नहीं।