200 यात्री को लेकर उड़ रहे विमान पर गिरी बर्फ की सिल्ली

करीब 200 यात्री विमान में बैठकर हवा में उड़कर अपनी मंजिल को तय कर रहे थे

Update: 2021-12-31 12:36 GMT

नई दिल्ली। करीब 200 यात्री विमान में बैठकर हवा में उड़कर अपनी मंजिल को तय कर रहे थे। इसी दौरान बर्फ की सिल्ली का टुकड़ा विमान पर गिर गया, जिसकी वजह से विंडस्क्रीन चटक गई। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई है। ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने यात्रियों से माफी मांगी है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से अमेरिका में कोस्टा रिका को उडान भरकर बोइंग विमान आसमान में उड रहा था। इसी बीच आसमान में उड़ रहे दूसरे विमान से बोइंग विमान पर बर्फ की सिल्ली गिर गई। सिल्ली गिरने से विमान की विंडस्क्रीन चटक गई। शुक्र यह रहा है सिल्ली गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इस विमान करीब 200 लोग मौजूद थे। जब विमान पर सिल्ली गिरी तो उसमे मौजूदा लोग घबरा गये थे। इसके बाद तुरंत विमान की वापस इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। लैंडिग के कुछ घंटो बाद उसी विमान से यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि विमा में बैठे लोग क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लंदन में वापस आ रहे थे। विंडस्क्रीन को ठीक करने में यात्री 50 घंटे लेट पहुंचे। इसको लेकर ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने देरी के लिये यात्रियों से माफी मांगी है।



Similar News