अस्पताल में आग से 10 कोविड मरीजों की हुई मौत
सघन चिकित्सा इकाई में स्थित कम से कम दस कोराना वायरस (कोविड-19) मरीजों की मौत हो गई है
बुखारेस्ट। रोमानिया में पियात्रा नेमट शहर के एक सार्वजनिक अस्पताल में आग लगने से सघन चिकित्सा इकाई में स्थित कम से कम दस कोराना वायरस (कोविड-19) मरीजों की मौत हो गई है। स्थानीय आपात सेवा ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी है।
पियात्रा नेम आपात स्थिति निरीक्षक के प्रवक्ता इरीना पोपा ने शनिवार को डिग 24 टीवी को बताया कि अस्पताल में आग लगने से दस लोगों मौत हो गई है तथा सात की हालत गंभीर हैं, इसमें चिकित्सक भी शामिल हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी मृतक सघन चिकित्सा इकाई के कोविड-19 मरीज थे।
अस्पताल के कोरोना वायरस सघन चिकित्सा इकाई में आग तेजी से फैली। अधिकारियों के अनुसार इससे सघन चिकित्सा इकाई के दो कमरे प्रभावित हुए है। इनमें 16 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था।
आग के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।