'यू0पी0दिवस' थीम नवनिर्माण तथा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर आधारित होनी चाहिये : राजीव कुमार
यू0पी0 दिवस के अवसर पर इस के गठन के इतिहास एवं आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले प्रदेश के वीरसपूतों के बारे में अभिलेखों एवं फोटोग्राफ्स को एकत्रित कर उनकी प्रदर्शनी लगायी जाये तथा फोटोग्राफ डाक्युमेंट्री फिल्म बनाकर आयोजन में प्रदर्शित की जाये।
0