उ0प्र0 सरकार ने वक्फ अधिकरण नियमावली-२०१७ लागू किये जाने का फैसला लिया
प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ सचिव, मोनिका एस. गर्ग ने बताया कि अधिकरण की बैठक सामान्य रुप से लखनऊ में होगी, फिर भी वादकारियों की सुविधा की दृष्टि से अध्यक्ष लोक हित में अग्रिम में त्रैमासिक कैलेण्डर जारी करके मण्डल स्तर पर न्यायपीठ की बैठकें तय कर सकता है।
0