प्रवासी (NRI) दर्ज करा सकेंगे आॅन लाइन शिकायत, शीघ्र लांच होगी वेबसाइट

स्वाती सिंह आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट 2018 में होने वाले एन.आर.आई. सेशन की तैयारियों के संदर्भ में बैठक कर रही थीं। बैठक में प्रवासियों से प्राप्त होने वाले दान के प्रदेश हित में बेहतर उपयोग पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा से कहा कि कई प्रवासी भारतीयो ने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर शौचालय निर्माण हेतु दान देने की इच्छा व्यक्त की गई है उनकी इच्छा अनुरूप प्रदेश में राजमार्गों पर शौचालय निर्माण के लिए दानराशि के प्रयोग की योजना बनायी जाये। प्रमुख सचिव एन.आर.आई. विभाग आलोक सिन्हा ने मंत्री जी को अवगत कराया कि विभाग में यद्यपि इस प्रकार की योजना तथा मानवशक्ति उपलब्ध नही है तथापि संबंधित विभागों से सम्पर्क कर उनसे योजना प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा इस कार्य पूर्ति हेतु एन.आर.आई. विभाग प्राप्त दानराशि को योजनानुसार संबंधित विभाग को उपलब्ध करा सकता है।

Update: 2017-12-13 14:28 GMT
0

Similar News