इस इंस्पेक्टर ने दिल्ली से लूटी गाड़ी को 6 घंटे बाद में कर दिया बरामद
वैसे तो अक्सर पुलिस अपने थाना इलाके में हुई लूट की घटना को कई बार जल्दी वर्कआउट कर देती है लेकिन दूसरे प्रदेश में हुई गाड़ी लूट के मुल्जिमों को मात्र 6 घण्टे में गाड़ी सहित पकड़ना एक शानदार गुडवर्क कहा जा सकता है और ऐसे गुडवर्क को अंजाम दिया है मेरठ जनपद के मवाना कोतवाल दीपक शर्मा ने।
0