खेत में घुसने की ऊंट को दी सजा- जमींदार ने काट लिया पैर- 6 गिरफ्तार

Update: 2024-06-18 10:00 GMT

नई दिल्ली। खेत में घुसे ऊंट को देखकर बुरी तरह से भड़के जमींदार ने ऊंट को खेत में घुसने की सजा देते हुए अपने पांच नौकरों की मदद से ऊंट का पैर काट लिया। मामले को लेकर मचे बड़े हंगामा के बाद शीर्ष राजनेता द्वारा अब ऊंट के लिए दुबई से कृत्रिम पैर की व्यवस्था की गई है। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में जमींदार और उसके पांच नौकरों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चारे की तलाश में निकला ऊंट खेत के भीतर जाकर घुस गया था। पिछले सप्ताहांत सिंध जिले के मुंड जमराव गांव में होना बताई जा रही इस घटना के तहत जब खेत मालिक ने ऊंट को अपने खेत में घुसे हुए देखा तो गुस्से में बुरी तरह पागल हुए जमींदार ने अपने पांच नौकरों की मदद से खेत में घुसकर फसल खाने वाले ऊंट का पैर काट लिया।

इस मामले को लेकर जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो चारों तरफ हंगामा मच गया। पशु अधिकार संगठनों के साथ-साथ आम लोगों ने सरकार से जमीदार के खिलाफ इस क्रूरतम कृत्य के लिए कार्यवाही किए जाने की डिमांड उठानी शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह द्वारा इलाके का दौरा करने के बाद ऊंट का पैर काटने वाले जमीदार रुस्तम शार एवं उसके पांच नौकरों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि उप निरीक्षक द्वारा जब आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया तो कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में उन्हें भेज दिया।

पुलिस घटना में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने में जुटी हुई है। उधर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा अब ऊंट के लिए दुबई से कृत्रिम पैर की व्यवस्था की जा रही है।

Similar News