धन श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर जागृति यात्रा 16 जुलाई को 10:30 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेगी
धन श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर नानक झिरा साहिब ( बीदर) जागृति यात्रा
गुरू नानक देव जी साहिब के 550 साला अवतार पूरब की खुशी मे गुरूद्वारा नानक झीरा साहिब बिदर (कर्नाटक) से एक यात्रा 2 जून को चली है जो कल 16 जुलाई को 10:30 बजे नुमाईश कैम्प मुज़फ्फ़रनगर* पहुंचेगी जिसका भव्य स्वागत *पैग़ाम-ए-इंसानियत व मुस्लिम धर्मगुरू मिलकर मीनाक्षी चौक पर करेंगे।
आप सभी से अपील है कि *11:30 बजे* अधिक से अधिक संख्या मे मीनाक्षी चौक पहुंचने का कष्ट करें।धन्यवाद
*आसिफ राही (अध्यक्ष)*
*पैग़ाम ए इंसानियत*