एमएसडीपी के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 40 राजकीय इण्टर कालेजों,13 आईटीआई संस्थाओं तथा 03 पाॅलीटेक्निकों का निर्माण

अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विभाग की प्रमुख सचिव, मोनिका एस. गर्ग ने बताया कि इस वर्ष अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में 06 राजकीय, आयुर्वेदिक चिकित्सालयों तथा 16 राजकीय/इण्टर कालेजों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। पेयजल की आपूर्ति के लिए 84 पाइप पेयजल परियोजनाओं की स्थापना की जा रही है।

Update: 2017-12-15 06:34 GMT
0

Similar News