उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च, 2018 तक सड़कों के नवीनीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़के किसी भी स्टेट की फेस होती हैं। आम जनता का सर्वाधिक वास्ता सड़कों से है। इसलिए जनसामान्य को यात्रा के लिए अच्छी से अच्छी सड़क मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग आगामी वर्ष की परियोजनाओं की विस्तृत सूची पहले से तैयार कर लें और बजट के बाद शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए।
0