अभियोजन स्वीकृति के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण 3 दिन में कराया जाय : अवनीश कुमार अवस्थी

लम्बित भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के 5, आर्थिक अपराध अनुसंधान के 40, सी0बी0 सी0आई0डी0 के 5, सी0बी0आई0 के 3 व जनपदीय स्तर पर 13 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है

Update: 2019-09-05 12:18 GMT

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अभियोजन स्वीकृति से संबंधित अवशेष लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अधिकारियों को अभियोजन स्वीकृति के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश  दिये है।



अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अभियोजन स्वीकृति के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में और अधिक तेजी लाकर प्रत्येक दशा में आगामी तीन दिन के अन्दर सुनिश्चित कराया जाय।



अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी लोकभवन स्थित कमाण्ड सेन्टर में अभियोजन स्वीकृति के प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि काफी समय से लम्बित भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के 5, आर्थिक अपराध अनुसंधान के 40, सी0बी0 सी0आई0डी0 के 5, सी0बी0आई0 के 3 व जनपदीय स्तर पर 13 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव, गृह पर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अभियोजन स्वीकृति से संबंधित अवशेष लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश  दिये है।



बैठक में सचिव गृह, भगवान स्वरूप सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News