अजीम हाशिम प्रेमजी : शिक्षा के लिए सबसे ज़्यादा दान देने वाले हिन्दुस्तानी

विप्रो के चेयरमैम अजीम हाशिम प्रेमजी को भारत का बिल ग्रेट्स भी कहा जाता है। 24 जुलाई, 1945 को कराची में जन्मे प्रेमजी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। फिर भी उन्होंने विप्रो को नए मुकान पर पहुंचाया। एशियावीक के मुताबिक, दुनिया के टॉप 20 प्रभावशाली व्यक्तियों में उनका नाम शुमार है। इतना ही नहीं, टाइम मैग्जीन ने दो बार दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में उनका नाम शामिल किया है।

Update: 2017-10-14 12:17 GMT
0

Similar News