पीपी सिंह ने किया 12 घंटे में बड़ी लूट का खुलासा, एसएसपी ने दी शाबासी

एसएसपी अनंतदेव तिवारी के निर्देशन में मुज़फ्फरनगर जनपद के कुछ इंस्पेक्टर लगातार गुड पुलिसिंग कर रहे है इनमे से एक कोतवाल का नाम है पीपी सिंह जो वर्तमान में खतौली थाने के प्रभारी निरीक्षक है। लगातार बदमाशो को मुठभेड़ में या तो परलोक या फिर बडेघर भेजने में जुटे पीपी सिंह और उनकी टीम मुठभेड़ के साथ साथ अपने इलाके में होने वाली बड़ी से लेकर छोटी घटनाओ का खुलासा कर एसएसपी अनंतदेव तिवारी की शाबासी बटोर रहे है ।

Update: 2017-10-17 13:00 GMT
0

Similar News