नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 11 नई परियोजनाएं स्वीकृत
नगर विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा नदी एवं सहायक नदियों पर स्थित नगरों हेतु नालों के आई0 एण्ड डी0 एवं एस0टी0पी0 हेतु 7482.00 करोड़ रुपये लागत की 29 परियोजनाओं की सूची प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजी गई। इनमें से कुल 11 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी है।
0