नई दिल्ली। पाकिस्तान में मजदूरों को लेकर जा रहे एक वाहन में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई है ।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में एक वाहन मजदूरों को लेकर जा रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आतंकवादियों ने मजदूरों को लेकर जा रहे हैं इस वाहन को विस्फोटक से उड़ा दिया। यह धमाका इतना खतरनाक था कि इसमें 11 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी मृतक दक्षिणी वजीरिस्तान के रहने वाले थे।