एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की 100 दिन में बढ़ी शोहरत, मुज़फ्फरनगर में बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी

आईपीएस सुधीर कुमार सिंह की सख्त कार्यप्रणाली ने अपराधियों में फिर से खौफ पैदा कर दिया। जिले में 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण करने वाले एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने खाकी के मनोबल को कम नहीं होने दिया और ना ही पुलिस की बंदूकों ने बदमाशों का सामना होने पर गरजना ही छोड़ा है। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने जनपद में अपराध उन्मूलन के लिए जो पुलिसिंग की थी, उसका बदमाशों में इतना भय था कि बदमाश अपनी जमानतें तुड़वाकर जेल जाने लगे थे। जब शासन ने उनका तबादला किया तो अपराधियों को कुछ राहत की उम्मीद जगी और जेल में जश्न भी मनाया गया। कुछ अपराधियों ने अपनी जमानत का बंदोबस्त भी करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी ये खुशी कुछ ही दिनों में काफूर होने लगी। नये एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बेहतर पुलिसिंग के साथ एनकाउंटर का दौर जारी रखा।

Update: 2018-12-07 04:35 GMT
0

Similar News