यमन का हूती मूवमेंट विदेशी आतंकी समूह: अमेरिका

अमेरिका ने यमन के हूती मूवमेंट को विदेशी आतंकी संगठन करार देने की योजना बनाई है

Update: 2021-01-12 02:30 GMT

रियाद। अमेरिका ने यमन के हूती मूवमेंट को विदेशी आतंकी संगठन करार देने की योजना बनाई है। अमेरिका के इस कदम की यमत केे हूती विद्रोहियों ने निंदा की है।


हूती विद्रोहियों को आतंकी करार दिए जाने के बारे में यह जानकारी विदेश सचिव माइक पोंपियो दी। विद्रोहियों पर यह आतंकी का ठप्पा 19 जनवरी से लागू हो जाएगा। बता दें कि अमेरका के इस फैसले से सहयोगी ग्रुप व कूटनीतिज्ञों को इस बात की चिंता है कि इससे शांति वार्ता और दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट के समाधान के प्रयासों में बाधा हो सकती है। पोंपियो ने कहा, मैं अंसार अल्लाह के तीन नेताओं अब्दुल मलिक अल-हूती अब्दाल खालिक बद्र अल दिन अल हूती और अब्दुल्ला याहया अल हकीम को वैश्विक आतंकी करार देना चाहता हूं। पोंपियो ने ईरान से भी हूतियों को हथियार सप्लाई करने पर रोक लगाने को कहा है और हूतियों को ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कार्प्स अधिकारियों से संपर्क खत्म करने को लेकर आगाह किया है।

Similar News