प्रधानमंत्री का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
प्रधानमंत्री का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है।
मॉस्को। दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह 52 वर्ष के थे।
सरकार की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।
प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और दक्षिण अफ्रीका के एक अस्पताल में भर्ती थे , जहां रविवार की दोपहर उन्होंने अंतिम सांसे ली।
उप प्रधान मंत्री थेम्बा मसुकु ने एक बयान में कहा, " मैं अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का असामयिक और दुखद निधन हो गया है।"
यह बयान एस्वाटिनी सरकार के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एस्वाटिनी में कोरोना संक्रमण के 6768 मामले सामने आये हैं जबकि 124 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।