कोरोना संक्रमण- प्रधानमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एक सप्ताह से अधिक समय के लिए ‘सेल्फ आइसोलेशन’ में रहेंगे

Update: 2020-11-29 03:27 GMT

ब्रेलग्रेड। यूरोपीय देश क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंड्रेज प्लेनकोविक ने पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एक सप्ताह से अधिक समय के लिए 'सेल्फ आइसोलेशन' में रहेंगे।

सरकारी प्रवक्ता मार्को मिलिक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री की पत्नी को बुखार होने के बाद शनिवार को उनकी जांच की गयी , जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। प्रधानमंत्री आंड्रेज प्लेनकोविक ने भी अपनी जांच करवायी , हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने ऐहतियात के तौर पर अगले 10 दिनों के लिए 'सेल्फ आइसोलेशन' पर रहने का निर्णय लिया है।"

क्रोएशिया में कोरोना संक्रमण के 1,23,700 मामले सामने आये हैं जबकि 1655 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

Similar News