ब्रसेल्स। किम नाम फिर से चर्चा में आ गया है। यह किम उत्तर कोरिया का तानाशाह नहीं बल्कि एक रेसिंग कबूतर है जिसकी उम्र 2 साल है। इस कबूतर को पांच दिनों के अंदर फिर से एक बार दुनिया का सबसे महंगा कबूतर होने का तमगा मिला है। न्यू किम नाम की इस मादा कबूतर यानी कबूतरी को एक अज्ञात चीनी खरीदार ने 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़ से ज्यादा रूपये) की विश्व रिकॉर्ड कीमतों पर खरीदा। कबूतर की नीलामी करवाने वाले ऑनलाइन नीलामीकर्ता कबूतर पैराडाइज ने इसके बारे में जानकारी दी। पीआईपीए के अनुसार, इस बिक्री ने अर्मांडो नाम के एक अन्य बेल्जियन कबूतर की बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिसे साल 2019 में एक चीनी कलेक्टर ने 12,52,000 यूरो यानी करीब 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि बोली शुरू होने के कुछ ही दिनों में एक दक्षिण अफ्रीकी कलेक्टर ने न्यू किम का दाम 1.3 मिलियन यूरो या करीब 11.9 करोड़ रुपये लगा दिया था, जिसके बाद ही यह दुनिया का अब तक का सबसे महंगा कबूतर बना था।