प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने पहली बार अपनी नाकामी को लेकर जनता से माफी मांगी है। अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने कोरोना महामारी की मुश्किल परिस्थितियों में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी। किम जोंग माफी मांगने के बाद अपनी आंखों से आंसू पोछते भी नजर आए। अपनी पार्टी की 75वीं वर्षगांठ पर संबोधित करते हुए किम जोंग उन भावुक हो गए। किम जोंग उन ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और इसके लिए वह माफी मांगते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने अपना चश्मा उतारा और भाषण के दौरान अपने आंसू पोछने लगे। अपने पूर्वजों और विरासत का जिक्र करते हुए किम ने कहा, किम 2 संग और किम जोग इल के महान उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस देश के लोगों ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन मेरी कोशिशें और गंभीरता लोगों की जिंदगी की मुश्किलें कम करने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई हैं। मुझे इसका अफसोस है।