तैय्यप एर्दोगन के बयान पर भड़का सऊदी अरब

Update: 2020-10-07 12:46 GMT

रियाद। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के एक बयान पर सऊदी अरब भड़क गया है और तुर्की के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। हाल ही में तुर्की की जनरल असेंबली में राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा था कि खाड़ी के कुछ देश तुर्की को निशाना बना रहे हैं और उन नीतियों का पालन कर रहे हैं, जिससे अस्थिरता आ सकती है।

इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, यह नहीं भूलना चाहिए कि जो देश आज सवालों के घेरे में हैं वह कल तक अस्तित्व में ही नहीं थे और शायद वह कल मौजूद न हों। हालांकि, अल्लाह की सहमति से हम इस क्षेत्र में हमेशा अपना झंडा फहराते रहेंगे। एर्दोगन के इस बयान को सीधे तौर पर सऊदी अरब से जोड़कर देखा गया, जो साल 1932 में अस्तित्व में आया था। अब दोनों देशों की ओर से आ रहे बयान उनके कूटनीतिक संबंधों को नई दिशा में ले जा सकते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति के इस बयान के बाद सऊदी अरब के चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख ने तुर्की का हर तरह से बहिष्कार करने की अपील की है।

Similar News